हल्द्वानी, सितम्बर 18 -- हल्द्वानी। मालिकाना अधिकार समेत आठ सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला कमेटी के नेतृत्व में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार को 32वें दिन भी जारी रहा। धरने की शुरुआत अंकिता भंडारी और शीशमहल की मासूम बच्ची को न्याय दिलाने की मांग के साथ श्रद्धांजलि देकर हुई। इस दौरान 20 सितंबर को बुद्धपार्क में आयोजित होने वाले 'भूमि अधिकार सम्मेलन की तैयारी के लिए विभिन्न वन गांवों और खत्तों दानी बंगर, सुल्तानगरी, बिंदुखत्ता, पुछड़ी रामनगर, हंसपुर, जौलासाल, पीपलपड़ाव, बौड़, रेखाल खत्ता, प्रतापपुर, चोरगलिया और खोलिया बंगर आदि में संपर्क अभियान चलाया गया। किसान महासभा का आरोप है कि वीआईपी की संलिप्तता के बावजूद तीन साल बाद भी अंकिता मामले का सच सामने नहीं आया और न ही शीशमहल की बच्ची को न्याय मिला। धरने में प्रदेश अ...