हल्द्वानी, फरवरी 3 -- हल्द्वानी, संवाददाता। बागजाला गौलापार में विकास कार्य और भवन निर्माण पर लगी रोक हटाने की मांग की गई। सोमवार को अखिल भारतीय किसान महासभा की बैठक में ग्रामीणों को आगामी पंचायत चुनाव में भाग लेने का अधिकार देने के लिए ग्राम पंचायत पजाया में फिर से जोड़ने की मांग की गई। बागजाला के ग्रामीणों को वन विभाग से जगह खाली करने के नोटिस मिलने के बाद यहां निर्माण कार्यों पर रोक लगाई गई है। वहीं, गावं को पजाया ग्राम पंचायत से बाहर कर दिया गया है। ग्रामीण इसका लगातार विरोध कर रहे हैं। सोमवार को हुई किसान कमेटी की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार को जमीन के मालिकाना अधिकार का प्रस्ताव पारित कराकर केंद्र सरकार को भेजना चाहिए। आजादी से पहले से बागजाला में निवास कर रहे लोगों को न्याय मिलना ही चाहिए। उन्हें बेदखल करने की साजिश की ज...