हल्द्वानी, नवम्बर 6 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। गौलापार क्षेत्र के देवलातल्ला पजाया बागजाला गांव में मंदिर से स्कूल तक बनने वाली सड़क पर वन विभाग द्वारा रोक लगाए जाने से ग्रामीणों में रोष है। लंबे समय से खराब पड़ी सड़क की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग ने अनुमति मांगी है ताकि आवागमन सुचारू हो सके। लोक निर्माण विभाग, निर्माण खंड हल्द्वानी के अधिशासी अभियंता प्रत्युष कुमार ने तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ को पत्र भेजकर लगभग 10 लाख रुपये की लागत से 750 मीटर आंतरिक मार्ग के निर्माण की अनुमति मांगी है। बताया कि जल जीवन मिशन के तहत पहले इस मार्ग पर पाइपलाइन बिछाने के लिए रोड कटिंग की गई थी, जिसके चलते सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। ग्रामीणों और किसान यूनियन ने बार-बार सड़क मरम्मत की मांग उठाई है, क्योंकि खराब सड़क से स्कूली बच्चों और मरीज...