हल्द्वानी, दिसम्बर 3 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता बागजाला में लोक निर्माण विभाग ने सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। गांव में विकास कार्यों को शुरू करने समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीणों ने अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला कमेटी के नेतृत्व में 100 दिनों तक क्रमिक धरना प्रदर्शन किया था। जिसके बाद प्रशासन के नेतृत्व में बीते दिनों विभागों के अधिकारियों ने ग्रामीणों से वार्ता कर सभी कामों को नियमानुसार करने की बात कही थी। बुधवार को भाकपा (माले) के जिला सचिव डॉ. कैलाश पाण्डेय ने कहा कि बागजाला वासियों का यह लंबा संघर्ष अब रंग ला रहा है। सड़क निर्माण की शुरुआत जीत की दिशा में पहला कदम है। ग्रामीणों ने अपनी एकता और संगठन के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। आगे भी एकजुट होकर लड़ेंगे तो पूरी जीत जरूर हासिल करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री स...