हल्द्वानी, सितम्बर 8 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। बागजाला गांव में भूमि के मालिकाना अधिकार समेत आठ सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला कमेटी के नेतृत्व में ग्रामीणों का धरना 22 वें दिन भी जारी रहा। किसान महासभा बागजाला की नेता हेमा देवी ने कहा कि यह हमारे बुजुर्गों की जमीन है इसको बचाने के लिए हमें आगे आना होगा। घर में बैठ कर काम नहीं चलेगा सभी महिला पुरुषों को आंदोलन में बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी होगी। अध्यक्ष डॉ. उर्मिला रैस्वाल ने कहा कि जब तक मांगों पर कार्रवाई नहीं होगी उनका धरना जारी रहेगा। इस दौरान आनन्द सिंह नेगी, विमला रौथाण, डॉ. उर्मिला रैस्वाल, वेद प्रकाश, डॉ. कैलाश पाण्डेय, विमला देवी, हेमा देवी, पूरन गिरी, मो. परवेज, हरक सिंह बिष्ट, ऋषि मटियाली, मोहन लाल, गोपाल सिंह बिष्ट, दीवान सिंह बर्गली, एमएस मलिक, मी...