हल्द्वानी, अक्टूबर 10 -- हल्द्वानी। बागजाला को मालिकाना अधिकार देने, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, पंचायत चुनाव के अधिकार को बहाल करने, विकास कार्य शुरू करने, पेयजल योजना चालू करने समेत आठ सूत्रीय मांगों को लेकर बागजाला में अनिश्चितकालीन धरना 54वें दिन भी जारी रहा। किसान महासभा के वक्ताओं ने कहा कि हमने अपने अधिकार के लिए कदम आगे बढ़ा दिया है अब हम पीछे नहीं हटेंगे। हमें अपनी लड़ाई को जीतने का भरोसा है। इसके लिये बागजाला वासियों के मालिकाना हक के संघर्ष को और अधिक तेज किया जायेगा। धरने में डॉ. कैलाश पांडेय, विमला देवी, वेद प्रकाश, संजय प्रसाद हेमा देवी, प्रेम सिंह नयाल, पंकज चौहान, दीवान सिंह बर्गली, मीना भट्ट, चन्दन सिंह मटियाली, इरम, हेमा आर्य, गोपाल सिंह बिष्ट, हरि गिरी, महेन्द्र आर्य, सतपाल, नंदी देवी, रेखा देवी, पार्वती देवी, दीवा...