हल्द्वानी, सितम्बर 29 -- लालकुआं, संवाददाता। अखिल भारतीय किसान महासभा बिंदुखत्ता कमेटी ने सोमवार को लालकुआं तहसील में धरना दिया। इस दौरान बागजाला से बिंदुखत्ता तक वन भूमि पर बसे लोगों के मालिकाना अधिकार देने और राजस्व गांव बनाने की मांग उठाई। साथ गौला नदी पर बाईपास रोड बनाकर स्थायी तटबंध बनाने, मिल के प्रदूषित नाले को भूमिगत करने और लावारिस गोवंश की समस्या का समाधान करने की भी मांग की गई। धरने में वरिष्ठ किसान महासभा नेता किशन बघरी, डॉ. कैलाश पांडेय, विमला रौथाण, पुष्कर दुबड़िया, आनंद सिंह सिजवाली, नैन सिंह कोरंगा, गोविन्द जीना, धीरज कुमार, निर्मला शाही, कमल जोशी, किशन जग्गी, बिशन दत्त जोशी, अनीता अन्ना, वीर भद्र भंडारी, त्रिलोक राम, आनन्द दानू, मेहरुनिशा, अंबा दत्त, त्रिलोक सिंह दानू, पनी राम, रजजी बिष्ट, नंद किशोर, मोती सिंह धामी, त्रिभ...