हल्द्वानी, नवम्बर 20 -- हल्द्वानी। बागजाला को राजस्व गांव बनाने, पंचायत चुनावों में मताधिकार पुन: बहाल करने, निर्माण कार्यों से रोक हटाने आदि मांगों को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना 95वें दिन भी जारी रहा। गुरुवार को ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शासन-प्रशासन समस्याओं के समाधान के बजाय लगातार आंदोलन की अनदेखी कर रहा है। धरने में वक्ताओं ने कहा कि सरकार आंदोलन को कमजोर करने के लिए जाति-धर्म और दलगत राजनीति का सहारा ले रही है, लेकिन ग्रामीण एकता के बूते आंदोलन जारी रखेंगे। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि आंदोलन के 100वें दिन यानी 25 नवम्बर को हल्द्वानी एसडीएम कार्यालय में विशाल धरना दिया जाएगा। इसके बाद भी समस्याएं न सुलझीं तो डेरा डालो-घेरा डालो कार्यक्रम प्रशासनिक इकाइयों पर चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...