हल्द्वानी, अक्टूबर 1 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। गौलापार स्थित बागजाला वासियों का आठ सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को 45वें दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने धरना स्थल पर पहुंचे दर्जाधारी शंकर कोरंगा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कोरंगा ने शीघ्र मुख्यमंत्री से वार्ता कराने का आश्वासन दिया। वरिष्ठ किसान नेता किशन बघरी ने कहा कि बागजाला वासियों को मालिकाना हक न देना अन्याय है। जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा। अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला कमेटी की अध्यक्ष डॉ. उर्मिला रैस्वाल ने घोषणा की कि 4 अक्तूबर को मुख्यमंत्री के सचिव को मांगपत्र सौंपने के लिए ग्रामीण कुमाऊं कमिश्नर कैम्प कार्यालय हल्द्वानी कूच करेंगे। धरने में डॉ. कैलाश पांडेय, डॉ. उर्मिला रैस्वाल, प्रेम सिंह नयाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस...