हल्द्वानी, नवम्बर 7 -- सड़क की मरम्मत के लिए वन विभाग से स्वीकृति देने की मांग की हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। बागजाला में सड़क मरम्मत के लिए लोनिवि से बजट जारी होने के बावजूद निर्माण कार्य शुरू न होने से ग्रामीणों में रोष है। आक्रोशित ग्रामीणों ने डीएफओ कार्यालय में प्रदर्शन कर निर्माण कार्य शुरू करने की अनुमति देने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। शुक्रवार को आठ सूत्रीय मांगों को लेकर क्रमिक धरने के तहत 82वें दिन बागजाला के ग्रामीणों ने तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ कार्यालय में धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी ने कहा कि बागजाला गांव के पास में स्टेडियम, चिड़ियाघर, हाईकोर्ट, बस अड्डे जैसे बड़े प्रोजेक्ट प्रस्तावित हैं, जिस कारण निगाहें बाग...