हल्द्वानी, जुलाई 14 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। बागजाला के ग्रामीणों ने वन विभाग पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मंगलवार को अखिल भारतीय किसान महासभा की बागजाला कमेटी के सचिव वेद प्रकाश के नेतृत्व में ग्रामीणों ने तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ हिमांशु बागरी को उनके कार्यालय में ज्ञापन दिया। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि बागजाला गांव में एक ग्रामीण के घर पर बनी नाली पर बच्चों और मवेशियों का पांव फसने का खतरा बना हुआ था। उन्होंने नाली के ऊपर सीमेंट से स्लैब बनाकर कर उसका निराकरण किया। आरोप है कि वन विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें नाली के ऊपर बने रास्ते को स्वयं तोड़ देने को कहा, अन्यथा खुद आकर तोड़ देने की धमकी दी है। जिससे ग्रामीणों में डर के माहौल के साथ काफी रोष व्याप्त है। डीएफओ बागरी ने सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन देते हुए कहा कि ...