हल्द्वानी, अक्टूबर 4 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। आठ सूत्रीय मांगों को लेकर 48 दिनों से धरना दे रहे बागजाला के ग्रामीणों ने शनिवार को मुख्यमंत्री के सचिव और कुमाऊं कमिश्नर के कैंप कार्यालय तक जुलूस निकाला। कैंप कार्यालय के गेट पर ग्रामीणों ने नारेबाजी की और सरकार से मांगों को तुरंत पूरा करने की मांग की। किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत से उनके कार्यालय में मिला। कुमाऊं कमिश्नर को उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले कार्यों को करवाने के लिए ज्ञापन दिया गया। मुख्यमंत्री को मालिकाना अधिकार का प्रस्ताव भेजने के लिए भी ज्ञापन दिया गया। इस दौरान बागजाला के ग्रामीणों ने रोष जताते हुए कहा कि वह पिछले 48 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन शासन-प्र...