हल्द्वानी, नवम्बर 25 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता बागजाला को राजस्व गांव बनाने, पंचायत चुनावों में मताधिकार पुनः बहाल करने समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर बागजाला के ग्रामीणों का क्रमिक धरना 100वें दिन भी जा जारी रहा। हालांकि मंगलवार को ग्रामीणों ने एसडीएम के आश्वासन को देखते हुए 15 दिन के लिए धरने को स्थगित कर दिया है। मंगलवार को धरने को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) के राज्य सचिव इंद्रेश मैखुरी ने कहा कि प्रदेश सरकार के पास उन्हें देने के लिए बुलडोजर के अलावा कुछ नहीं है। आंदोलन के बूते बने राज्य में यह सरकार का दायित्व है कि वह जनता की समस्याओं का समाधान करे। लेकिन प्रदेश सरकार जनता के दमन पर आमादा है। ग्रामीणों ने कहा कि एसडीएम के आश्वासन पर वह 15 दिन अपना क्रमिक धरना प्रदर्शन बंद कर रहे हैं। आश्वासन पर कार्रवाई नहीं हुई तो दोबारा से ...