हल्द्वानी, नवम्बर 19 -- हल्द्वानी। बागजाला को मालिकाना अधिकार देने, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, पंचायत चुनाव के अधिकार को बहाल करने समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर बागजाला के ग्रामीणों का धरना 94वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान किसान नेता आनंद सिंह नेगी, किशन बघरी, डॉ. कैलाश पाण्डे, दीवान सिंह बर्गली, हरक सिंह बिष्ट, मो. सुलेमान मलिक, दौलत सिंह, यासीन, मीना भट्ट, वेद प्रकाश, विमला देवी, हेमा देवी, पुष्पा भट्ट, ललिता देवी, तुलसी देवी, दिनेश चंद्र, रुखसार, खैरूल, हेमलता, फिरदौस, चन्दन सिंह मटियाली, सुनीता देवी, मुन्नी देवी, नसीम अहमद, अंबा दत्त, भोला सिंह, मारूफ अली आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...