हल्द्वानी, नवम्बर 14 -- हल्द्वानी। बागजाला को मालिकाना अधिकार देने, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, पंचायत चुनाव के अधिकार को बहाल करने समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर बागजाला गांव में ग्रामीणों का धरना 89 वें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को धरने में अखिल भारतीय किसान महासभा कोषाध्यक्ष मीना ने कहा कि आज हम ऐसी सरकार से लड़ रहे हैं जो हमें हमारी जमीनों, हमारे पशुधन यहाँ तक घरों से बेदखल करने की नीतियां बना रही है। उन्होंने सरकार से ग्रामीणों की मांगों को तुरंत पूरा करने की मांग की। इस दौरान किसान नेता आनन्द सिंह नेगी, डॉ. कैलाश पाण्डे, हरक सिंह बिष्ट, हेमा देवी, विमला देवी, हेमा देवी, चेतन मटियाली, सुलेमान मलिक, असलम, आजम, दौलत सिंह, विमला देवी, नीलम आर्य, दीपा देवी, शोभा, हेमा देवी, आशा देवी, वेद प्रकाश, हरि गिरि गोस्वामी, भगवती गोस्वामी, हे...