हल्द्वानी, नवम्बर 12 -- हल्द्वानी। बागजाला को मालिकाना अधिकार देने, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, पंचायत चुनाव के अधिकार को बहाल करने समेत आठ सूत्रीय मांगों को लेकर धरना 87 वें दिन भी जारी रहा। भाकपा माले के जिला सचिव कैलाश पाण्डे ने कहा कि हमें अपने गांव-जमीन को बचाने के लिए जाति-धर्म और दलगत राजनीति से उपर उठकर सिर्फ बागजाला के मजदूर-किसानों की एकता के बलबूते जीत हासिल करनी होगी। धरने को समर्थन देने आये कांग्रेस के हरेन्द्र क्वीरा, यूकेडी के भुवन सिंह बिष्ट, प्रेम सिंह नयाल, हेमलता, विमला, मो. सुलैमान ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान आनन्द सिंह नेगी, हरक सिंह बिष्ट, प्रेम सिंह नयाल, हेमा देवी, विमला देवी, चेतन मटियाली, भोला सिंह, प्रेम देवी, सुनीता देवी, चंदन सिंह मटियाली, हरेन्द्र क्वीरा, डॉ. उर्मिला रेंसवाल, मंजू देवी, तुलसी देवी, मी...