हल्द्वानी, नवम्बर 8 -- हल्द्वानी। बागजाला के ग्रामीणों का मालिकाना अधिकार, राजस्व गांव बनाने समेत आठ सूत्रीय मांगों को लेकर धरना 83 वें दिन भी जारी रहा। शनिवार को धरने को संबंधित करते हुए डॉ. रेंशवाल ने कहा कि बागजाला के ग्रामीणों का दलगत राजनीति से उपर उठकर गांव बचाने और गांव बसाने के लिए चल रहे आन्दोलन की हर हाल में जीत होगी। इस दौरान किसान नेता आनंद सिंह नेगी, हरक सिंह बिष्ट, दीवान सिंह बरगली, दौलत सिंह, मीना भट्ट, गोपाल सिंह बिष्ट, चंद्र प्रकाश, भोला सिंह, हेमा देवी, तुलसी देवी, आशा देवी, जीवन चंद्र आर्य, दिनेश चंद्र, रफी, मोहम्मद, नासीन, माया गुरुंग, जेबुन निशा, रेशमा, हेमा आर्य, सुनीता, सिद्धार्थ, मुन्नी देवी, मोहम्मद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...