हल्द्वानी, सितम्बर 24 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता बागजाला वासियों को मालिकाना अधिकार देने, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, पंचायत चुनाव के अधिकार को बहाल करने समेत आठ सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना 38वें दिन भी जारी रहा। बुधवार को धरने को संबोधित करते हुए विमला देवी, हेमा आर्य, मंजू, पूजा, सलमा, मीना भट्ट, हेमा देवी आदि महिलाओं ने कहा कि, हमने सरकार से अपने उन आवासों में रहने का कानूनी अधिकार मांगा है जिनमें हम पहले से ही रह रहे हैं। महिलाओं की यह बहुत बड़ी पीड़ा है कि कई दशकों यहां रहने के बाद भी सरकार ने बागजाला को मालिकाना अधिकार नहीं दिया है। हमें इसीलिए अपना घर, पशु, चूल्हा, चौका छोड़कर आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। डॉ. उर्मिला रैस्वाल, वेद प्रकाश, पंकज चौहान, हेमा देवी, दीवान सिंह बर्गली, सुनीता, डॉ. कैलाश पाण्...