हल्द्वानी, सितम्बर 23 -- हल्द्वानी। मालिकाना अधिकार, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, पंचायत चुनाव के अधिकार को बहाल करने समेत आठ सूत्रीय मांगों को लेकर बागजाला के ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना बागजाला में 37 वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जब बागजाला की ही तर्ज पर बसे हुए दमुआढुंगा को मालिकाना अधिकार दिया जा सकता है तब बागजाला को मालिकाना अधिकार देने में क्या बाधा है, सरकार को इसका जवाब देना चाहिए। उन्होंने मांग की कि, राज्य के मुख्यमंत्री को दमुआढुंगा की ही तरह बागजाला को भी मालिकाना अधिकार देने की घोषणा करनी चाहिए। डॉ. उर्मिला रैस्वाल, वेद प्रकाश, दीवान सिंह बर्गली, विमला देवी, डा कैलाश पाण्डेय, मो परवेज, हरक सिंह बिष्ट, गोपाल सिंह बिष्ट, एम एस मलिक, चन्दन सिंह मटियाली, हेमा देवी, मीना भट्ट, सुरेश चन्द्र, दौलत सिंह क...