हल्द्वानी, सितम्बर 19 -- हल्द्वानी। मालिकाना अधिकार समेत आठ सूत्रीय मांगों पर अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला कमेटी के नेतृत्व में ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना 33 वें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को धरने में ग्रामीणों ने सरकार से उनकी सभी मांगों को पूरा कराने के लिए तुरंत कार्रवाई की मांग की। धरने में किसान नेता आनन्द सिंह नेगी, डॉ. उर्मिला रैस्वाल, वेद प्रकाश, डॉ. कैलाश पाण्डेय, गोपाल सिंह बिष्ट, दीवान सिंह बर्गली, विमला देवी, हेमा देवी, परवेज, बची सिंह कपकोटी, मीना भट्ट, किरन प्रजापति, अम्बा दत्त, चन्दन सिंह मटियाली, नसीम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...