हल्द्वानी, सितम्बर 9 -- हल्द्वानी। आठ सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 23 वें दिन भी जारी रहा। अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला कमेटी के नेतृत्व में चल रहे धरने में पूर्व प्रधानाचार्य धनी राम आर्य ने कहा कि अपने खून पसीने से कमाई गई जमापूंजी का एक-एक पैसा हमने अपना घर बनाने में लगा दिया है, अब अपना घर बचाने के लिए भी अपने खून पसीने की एक-एक बूंद बहा देंगे। पूर्व प्रधानाचार्य प्रेम सिंह नयाल ने कहा कि, भाजपा सरकार के मंत्रियों और नेताओं के पास भोज आयोजित करने के लिए समय है लेकिन तेईस दिन से आंदोलन कर रहे बागजाला वासियों की मांग सुनने के लिए समय नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होगी उनका आंदोलन जारी रहेगा। यहां आनन्द सिंह नेगी, डा उर्मिला रैस्वाल, वेद प्रकाश, डॉ. कैलाश पाण्डेय, विमला...