हल्द्वानी, अगस्त 24 -- हल्द्वानी। आठ सूत्री मांगों को लेकर बागजाला के ग्रामीणों का क्रमिक धरना प्रदर्शन सातवें दिन भी जारी रहा। बागजाला में आयोजित धरने में अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव पुरुषोत्तम शर्मा ने ग्रामीणों का आह्वान करते हुए कहा कि सड़क के लिए 13.31 लाख रुपये निर्गत हुए हैं, आगे भी अगर संघर्ष चलता रहेगा तो मांगें हर हाल में पूरी होंगी। इस दौरान किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी, मीना भट्ट, चंदन सिंह मटियाली आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...