हल्द्वानी, सितम्बर 13 -- हल्द्वानी। बागजाला के ग्रामीण 27 वें दिन भी अनिश्चितकालीन धरने पर जमे रहे। शनिवार को अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला कमेटी के नेतृत्व में ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन बागजाला गांव में भूमि के मालिकाना अधिकार, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, पंचायत चुनाव का अधिकार बहाल करने समेत आठ सूत्रीय मांगों पर जारी है। अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी ने चेतावनी देते हुए कहा कि, राज्य की भाजपा सरकार द्वारा बागजाला गांव वासियों की मांगों पर की जा रही उपेक्षा का पानी सर के ऊपर पहुंचता जा रहा है। भाजपा की धामी सरकार और लालकुआं विधायक का बागजाला गांव की मांगों के प्रति उदासीनता भरा यही रवैया जारी रहा तो आंदोलन का रुख हल्द्वानी की ओर मोड़ा जाएगा। डा उर्मिला रैस्वाल, वेद प्रकाश, विमला देवी, ...