हल्द्वानी, नवम्बर 4 -- हल्द्वानी। अपना घर जमीन बचाने और मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने के लिए बागजाला गांव में अनिश्चितकालीन धरना 79 वें दिन भी रहा जारी। मंगलवार को धरने को संबोधित करते हुए डॉ. उर्मिला रेंशवाल ने कहा कि आन्दोलन की अनदेखी और निर्माण कार्यो पर लगी रोक हटाने के लिए सात नवम्बर को होगा डीएफओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक बागजाला को मालिकाना अधिकार देने, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, पंचायत चुनाव के अधिकार को बहाल करने समेत 8 सूत्री मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है उनका क्रमिक धरना जारी रहेगा। यहां किसान नेता आनन्द सिंह नेगी, राकेश कुमार, मो. परवेज, हेमलता, हेमा आर्या, पंकज चौहान, हरक सिंह बिष्ट, भोला सिंह, दिनेश चंद्र, कल्लू प्रजापति, दौलत सिंह, पुष्प देवी, सुनीता देवी, हेमा देवी, शिवम कुमार ...