हल्द्वानी, अगस्त 17 -- हल्द्वानी। विभिन्न मांगों को लेकर रविवार को अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला की कार्यकारिणी की बैठक गांव में हुई। इस दौरान सोमवार से बागजाला गांव में होने जा रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की तैयारी की समीक्षा की गई। किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि, सरकार बागजाला समेत राज्य के तमाम क्षेत्रों में गरीबों के आवास उजाड़ने पर आमादा है। इसका जवाब जनता की एकता और आंदोलन है। सचिव वेद प्रकाश ने कहा कि, बागजाला की जनता अपनी संविधान सम्मत मांगों के लिए लड़ रही है। इसके लिए सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। भाकपा माले के सचिव डॉ. कैलाश पांडे, प्रेम सिंह नयाल, दीवान सिंह बर्गली, चन्दन सिंह मटियाली, दौलतसिंह कुंजवाल, रईस अहमद, कांता, हरक सिंह बिष्ट, नसीम, अनीता, उषा वर्मा, ...