हल्द्वानी, नवम्बर 18 -- हल्द्वानी। बागजाला में मालिकाना अधिकार और निर्माण कार्यों में लगी रोक हटाने समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन 93वें दिन में भी जारी रहा। मंगलवार को धरने के दौरान वक्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है उनका आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही यह निर्णय लिया की धरने के 100 दिन पूरे होने पर 25 नवंबर को एसडीएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...