हल्द्वानी, सितम्बर 13 -- हल्द्वानी। अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला कमेटी के नेतृत्व में आठ सूत्रीय मांगों को लेकर धरना 27वें दिन भी जारी रहा। वक्ताओं ने कहा कि कैंडल मार्च, वाहन रैली, भैंस के आगे बीन बजाकर और मोबाइल फ्लैश लाइट मार्च करने के बाद भी सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंगी है, जो बेहद क्षोभजनक है। 14 सितम्बर रविवार को जोर-जोर से थाली बजाकर राज्य की बहरी सरकार को सुनाने की फिर कोशिश की जायेगी। यहां डॉ. उर्मिला रैस्वाल, वेद प्रकाश, आनन्द सिंह नेगी, सूबेदार रमेश चन्द्र, लच्छी राम कलाकार, विमला देवी, हेमा देवी, एमएस मलिक, दीवान सिंह बर्गली, गोपाल सिंह बिष्ट, डॉ. कैलाश पाण्डेय, मीना भट्ट, मो. परवेज, नसीर अहमद अंसारी, प्रेम सिंह नयाल, अम्बा दत्त आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...