हल्द्वानी, अगस्त 18 -- हल्द्वानी। विभिन्न मांगों को लेकर बागजाला के ग्रामीणों का सोमवार सुबह से का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है। इस दौरान भाकपा माले के सचिव डॉ. कैलाश पांडे ने कहा कि सरकार बागजाला समेत राज्य के तमाम क्षेत्रों में गरीबों के आवास उजाड़ने पर आमादा है। इसका जवाब जनता की एकता और आंदोलन है। सचिव वेद प्रकाश ने कहा कि, बागजाला की जनता अपनी संविधान सम्मत मांगों के लिए लड़ रही है। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनकी मांगो पर ठोस कार्रवाई नहीं होती उनका आंदोलन जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...