हल्द्वानी, अगस्त 19 -- हल्द्वानी। बागजाला के ग्रामीणों का विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को बागजाला में धरना प्रदर्शन के दौरान एक्टू के प्रदेश महामंत्री केके बोरा ने कहा कि बागजाला के गरीबों को सरकार की गरीब उजाड़ो-बुलडोजर चलाओ नीति के खिलाफ लड़ते हुए ही अपना हक हासिल होगा। किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी ने कहा कि जिन जमीनों पर दशकों पूर्व से लोग बस चुके हैं, उन जमीनों को पक्का करके लोगों को मालिकाना अधिकार दिया जाना चाहिए। पूर्व शिक्षक प्रेम सिंह नयाल ने कहा कि हम जाति धर्म में बांटने की हर कोशिश के खिलाफ अपनी एकता के बल पर इस आंदोलन को जीत तक पहुंचाएंगे। कार्यक्रम का संचालन सचिव वेद प्रकाश ने किया। इस दौरान भाकपा माले के जिला सचिव डॉ. कैलाश पाण्डेय, विमला देवी, लीला देवी, भगवती ग...