हल्द्वानी, मई 5 -- हल्द्वानी। पेयजल योजनाओं के साथ ही अन्य निर्माण कार्यो पर लगी रोक हटाने की मांग के लिए बागजाला के ग्रामीणों ने डीएफओ कार्यालय में प्रदर्शन कर धरना दिया । इस मौके पर कहा कि गांव में वनविभाग की आपत्ति लगाए जाने से विकास योजनाओं पर रोक लगाई गई है। जिससे जरूरी पानी तक लोगों को मिलना मुश्किल बना हुआ है। जल्द ही रोक हटा कर रोके गए निर्माण कार्यो को शुरू करने की मांग की गई। इस मौके पर कैलाश पांडे, उर्मिला रैक्वाल सहित ग्रामीण किसान उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...