हल्द्वानी, सितम्बर 10 -- हल्द्वानी। अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला कमेटी के नेतृत्व में ग्रामीणों का धरना 24 वें दिन भी जारी रहा। बुधवार को बागजाला में आयोजित धरने में विमला देवी ने कहा कि चिपको आंदोलन, नशा नहीं रोजगार दो, उत्तराखण्ड आंदोलन सभी में महिलाओं की प्रमुख भूमिका रही और आंदोलन जीते गए। बागजाला आंदोलन में भी महिला शक्ति की बड़ी भागीदारी के बल पर अवश्य जीत हासिल होगी। ग्रामीणों ने सरकार से उनकी सभी आठ सूत्रीय मांगों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान आनन्द सिंह नेगी, राजदा, वेद प्रकाश, डॉ. कैलाश पाण्डेय, हेमा देवी, किरन प्रजापति, एमएस मलिक, मो. परवेज, मीना भट्ट, हरिदत्ता सिंह, धनी राम आर्य, प्रेम सिंह नयाल, चन्दन सिंह मटियाली, हरक सिंह बिष्ट, गोपाल सिंह बिष्ट, दीवान सिंह बर्गली, सुनीता प्रजापति, ऋषि मटियाली, दुर्गा मटियाल...