घाटशिला, सितम्बर 8 -- जादूगोड़ा, संवागदाता। श्रम कानूनों की यूसील में लगातार धज्जियां उड़ रही है व कंपनी प्रबंधक तमाशबीन बनी हुई है। ताजा मामला यूसील की बागजाता यूरेनियम प्रोजेक्ट से जुड़ी हुई है। इधर रविवार को ठेका मजदूरों ने बागजाता माइंस इम्प्लाइज यूनियन के नेता मंगल महाली, चंद्राई हांसदा, राम मार्डी की अगुवाई में रात्रि भत्ता, मेडिकल सुविधा, उपस्थिति बोनस, साप्ताहिक छुट्टी, राष्ट्रीय छुट्टी, पे होली डेज छुट्टी, अर्जित छुट्टी समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस बावत ठेका मजदूर नेता मंगल महाली ने कहा कि यूसील की बागजाता यूरेनियम प्रोजेक्ट बीते 22 सालों से चल रही है। बीते दो सालों से यूसील प्रबंधन के संरक्षण में ठेका मजदूरों का श्रम कानूनों में मिले हक छीनी जा रही है। आलम यह है कि रात्रि भत्ता, आकस्मिक छुटी, मेडिकल सुविधा से भी यू...