घाटशिला, फरवरी 17 -- मुसाबनी। यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की मुसाबनी प्रखंड स्थित बागजाता जाने वाली मुख्य सड़क जो लटिया, डुंगरीडीह गांव होकर जाती है, काफी जर्जर अवस्था में है। इसको लेकर ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा एक मांग पत्र उपायुक्त के नाम सौंपा गया है। इसमें मांग की गई है कि बागजाता माइंस गेट से लेकर लटिया डुंगरीडीह तक जाने वाली मुख्य सड़क काफी जर्जर स्थिति में है। इसमें बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, इसी सड़क से होकर बागजाता से निकलने वाला अयस्क जादूगोड़ा हाइवा द्वारा भेजा जाता है। इसके कारण सड़क की स्थिति और भी दयनीय होती जा रही है। बरसात के समय तो इस सड़क पर चलना नामुमकिन सा हो जाता है। मांग पत्र में कहा गया है कि 22 फरवरी तक सड़क मरम्मत की मांग पर सकारात्मक उत्तर प्रदान करने की कृपा करें। यदि समय सीमा के ...