बिजनौर, दिसम्बर 9 -- क्षेत्र के गांव बाखराबाद खटाई के बाग में लगे पिंजरे में दो दिन के बाद एक और गुलदार वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया। सोमवार की सुबह गांव बाखराबाद खटाई के दक्षिण पश्चिम में हृदेश त्यागी व मुनीश त्यागी के बाग में लगे पिंजरे में गुलदार की गुर्राहट सुनकर ग्रामीणों में चर्चा फैल गयी तथा दर्शकों की भीड़ जमा होगयी। ग्रामीणों ने वन रेंज कार्यालय व पुलिस को सूचित किया। सुरक्षा की दृष्टि से पहुंचे पुलिस व वनकर्मियों ने पिंजरे को ढक दिया। गांव में गुलदार की बढ़ती सक्रियता पर वन विभाग से शिकायत के बाद एक दिसम्बर को जंगल मे दो पिंजरे लगाये गये थे। जंगल मे लगाए गये पिंजरो में गुलदार को पकड़ने के लिए मुर्गे रखे गए है। बीते शुक्रवार/शनिवार की रात को जंगल मे मंदिर के पास लगे पिंजरे में एक गुलदार कैद हो गया था। रविवार/सोमवार की रात हृदेश...