भागलपुर, जुलाई 20 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि पिछले दिनों हुई बारिश से दियारा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जलजमाव और कीचड़ हो गया है। बाखरपुर पंचायत के बघुवा टोला में पिछले कई दिनों से जलजमाव से लोगों को आवागमन में बेहद परेशानियां झेलनी पड़ रही है। इस मार्ग से थाना के अलावा चार पांच विद्यालय भी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं रोज आते-जाते हैं। उन्हें जल जमाव से काफी काफी मशक्कतें करनी पड़ रही हैं। ग्रामीण बलराम साह, राजकुमार महतो, देव कांत बर्नवाल, देव मुनि कुमार, दशरथ मंडल, नंद गुप्ता आदि ने कहा कि उक्त क्षेत्र किसान बाहुल्य है रोज हजारों लोग खेती-किसानी के लिए और अपने पशुओं को चराने के लिए इसी रास्ते आते जाते हैं। लेकिन जल जमाव से उन्हें काफी दिक्कतें हो रही हैं। लोगों ने बताया कि यहां पानी निकासी हेतु नाला का निर्माण होगा तभी जल जमाव से ...