लोहरदगा, अगस्त 18 -- लोहरदगा, संवाददाता। झारखंड ट्रक ओनर्स एसोसिएशन लोहरदगा, गुमला, लातेहार के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने गुमला जिले में स्थित बाक्साइट खदानों से गुमला जिला प्रशासन के निर्देश पर परिवहन के कार्य को बाधित किए जाने की कार्रवाई को वापस लेने का आग्रह गुमला जिला प्रशासन से किया है। उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन की इस एकतरफा कार्रवाई से ट्रक मालिकों के साथ-साथ चालक-सहचालक, मजदूर और हर छोटे तबके के व्यवसायी, चाय दुकान-पान दुकान से लेकर टायर बनाने वालों तक, रोज कमाने खाने वालों पर गाज गिर गई है। ओमप्रकाश सिंह ने कहा है कि जिला प्रशासन को अपनी हठधर्मिता छोड़कर जनहित में कार्य करना चाहिए। अचानक रोक लगने से 18 से अधिक दिनों से खदानों पर लोडेड ट्रकें भी खड़ी हैं। बाक्साइट परिवहन रोक के कारण पूरी अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। सड़कें वीरान ...