साहिबगंज, मई 14 -- तीनपहाड़। थाना क्षेत्र के बाकुडी के एक बंद घर का ताला तोड़कर चांदी के सिक्के-बर्तन , नगदी समेत लाखों की चोरी कर ली गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बाकुडी के संजीव कुमार गुप्ता वर्तमान में बरहरवा के बिदुधाम वाले घर में रहते हंै। बाकुडी वाले घर में देखरेख के लिए एक नौकर को रखा है । पूजा पाठ के लिए पुजारी चंदन पांडेय को भी रखा है। प्रत्येक दिन की तरह बीते सोमवार की शाम मंदिर के पुजारी घर में पूजा पाठ कर मुख्य गेट में ताला लगाकर उनके द्वारा दिए गए मंदिर के कमरे में चले गए। अगले दिन सुबह नौकर सोमाय मरांडी जब बाकुडी वाले घर पर पहंुचा तो देखा की मुख्य दरवाजे का ताला टूटा है । उसने तुरंत इसकी सूचना घर के मालिक संजीव कुमार गुप्ता को दी। सूचना पाकर सभी लोग बाकुडी वाले घर पहंुचे तो उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा है और घरका सारा समा...