साहिबगंज, फरवरी 23 -- तीनपहाड़। थाना क्षेत्र के बाकुडी के आभूषण दुकान में चोरी का प्रयास विफल रहा। आयरन गेट लगे रहने से चोर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका। जानकारी के अनुसार बाकुडी के मुख्य बाजार स्थित विकास स्वर्णकार के आभूषण दुकान में बीते 21-22 फरवरी की रात करीब एक बजे करीब 3-4 संख्या में चोरों ने दुकान में चोरी करने का प्रयास किया । लेकिन आयरन गेट में अंदर से लगे ताले को खोलने में सफल नहीं हो पाए । इससे लाखों के गहने व सामान चोरी होने से बच गया। विकास स्वर्णकार ने बताया कि रोज की तरह बीते शुक्रवार की शाम को वह अपनी ज्वेलरी दुकान को बंद कर घर चले गए थे। शनिवार की सुबह करीब छह बजे उनके मोबाइल में पास के ही एक व्यक्ति ने दुकान की शटर खुला होने की सूचना दी। इसपर उसने मौके पर पहंुच कर देखा तो दुकान का शटर टेड़ी कर आधा खोल दिया गया था । जबक...