पौड़ी, अगस्त 8 -- पौड़ी जिले की थलीसैंण तहसील के बाकुंडा में बीती 6 अगस्त से लापता 5 नेपाली मजदूरों का तीन दिन बाद भी कोई पता नहीं चल सका। लापता इन मजदूरों की खोजबीन के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुक्रवार को भी चला। एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान के तहत मौके से लेकर पूरे गदेरे में लापता मजदूरों की खोज की। शुक्रवार को शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने भी आला अफसरों के साथ मौके का जायजा लिया और लापता मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। वहीं शुक्रवार को क्षेत्र में मौसम ने भी साथ नहीं दिया और वहां हल्की बारिश होती रही इसका असर सर्च ऑपरेशन भी पड़ता दिखाई दिया। बीती 6 अगस्त को बाकुंडा गांव के ऊपर से गदेरे में आए भारे मलबे और पानी के बहाव में जगतपुरी-देहघाट मोटरमार्ग के किनारे बाकुंडा में लगे नेपाली डेरा बह गया था। तभी से ये मजदू...