पौड़ी, अगस्त 11 -- थलीसैंण के बाकुंडा में भारी मलबे और पानी के तेज बहाव की चपेट में आए नेपाली डेरे से लापता हुए 5 मजदूरों को लेकर एसडीआरएफ और पुलिस का रेस्क्यू अभियान हादसे के छठे दिन भी जारी रहा। बाकुंडा के गदेरे में इस बीच रेस्क्यू टीम को एक व्यक्ति का हाथ बरामद हुआ है। पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि टीम ने एक व्यक्ति का हाथ बरामद किया है। इसका डीएन सैंपल लिया गया है । एसएसपी के मुताबकि बाजू से अलग हुए इस हाथ पर एक टेटो भी बना है। इसको लेकर संबंधितों से जानकारी जुटाई जा रही है और शिनाख्त की कोशिश भी की जा रही है। बीती 6 अगस्त को बाकुंडा के पास जगतपुरी-देहघाट मार्ग पर आए भारी मलबे की चपेट में यहां काम कर रहे नेपाली मजदूरों का डेरा आ गया था। जिसके बाद से इस डेरे में रह रहे 5 मजदूर लापता हो गए थे। तब से एसडीआरएफ और पुलिस की टीम इ...