नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- ताइवान की टेक कंपनी Acer के लैपटॉप भारतीय मार्केट में खूब पसंद किए जाते हैं और अब ब्रैंड स्मार्टफोन सेगमेंट में कदम रखने जा रहा है। कंपनी ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर एक माइक्रोसाइट लाइव कर दी है, जिससे पता चला है कि Acer के नए स्मार्टफोन्स भारत में 15 अप्रैल को लॉन्च किए जाएंगे। इन डिवाइसेज के चुनिंदा की स्पेसिफिकेशंस भी लीक हुए हैं। GsmArena की रिपोर्ट की मानें तो Acer एकसाथ दो नए स्मार्टफोन मॉडल्स पेश कर सकती है और इन्हें Acer Liquid सीरीज का हिस्सा बनाया जाएगा। कंपनी Acerone Liquid S272E4 और Acerone Liquid S162E4 दोनों को एकसाथ पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें- वाह! Realme के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स पर सीधे 4000 रुपये की छूट, ये मॉडल्स सस्तेऐसे होंगे Acer स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस रिपोर्ट्स के मुताबिक...