गढ़वा, जून 16 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। नगर परिषद गढ़वा की निवर्तमान अध्यक्ष पिंकी केसरी ने नगर परिषद क्षेत्र के विकास व नागरिक सुविधाओं में सुधार लाने के लिए रविवार को नगर परिषद कार्यपालक अधिकारी सुशील कुमार से मुलाकात की। उस दौरान उन्होंने जनहित में कई मांग रखने के साथ सुझाव भी दिए। उन्होंने पानी संकट पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी पड़ रही है। नगर परिषद के कई वार्डों में पाइप लाइन विस्तार नहीं हुआ है। वहां पर पाइप लाइन का विस्तार कराने व जल कनेक्शन की प्रक्रिया में हो रही देरी को देखते हुए पानी आपूर्ति टीम को बढ़ाने व सभी वार्डों में एक साथ जल कनेक्शन शुरू करने की मांग की।उसके अलावा सड़क व नाली निर्माण के काम में सभी 21 वार्ड में जरूरत के अनुसार प्राथमिकता देने की मांग की। उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर 25-50 फीट छोटी नाली बन...