पीलीभीत, जून 8 -- पीलीभीत। वरिष्ठ संवाददाता पहले डगा और फिर कलीनगर के पास अंग्रेजों के जमाने के पुल में दरार आने के बाद अन्य शेष बचे सिंचाई विभाग के पुलों पर आवाजाही को सामान्य रखने के लिए फार्मूला तय हुआ है। इन पुलों पर से भारी वाहनों के आने जाने पर रोक लगा दी गई है। इस पर हाइटगेट लगाया जा रहा है ताकि तय मियाद वाले वाहन ही यहां से गुजर सकें। इसके लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है। दरअसल पिछले दिनों पीलीभीत टाइग रिजर्व की तरफ जाने वाले मार्ग पर डगा पुल में दरार आ गई थी और यहां से आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इससे मां पूणागिरि के दर्शन करने जाने वालों समेत खटीमा मार्ग की तरफ जान वाले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। अब दो दिन पूर्व कलीनगर मार्ग पर स्थित करीब 105 साल पुराने अंग्रेजों के जमाने वाले दूसरे पुल पर भी दरार सामने ...