बिजनौर, अगस्त 3 -- किसान सेवा सहकारी समिति बाकरपुर बहादुरपुर के किसानों द्वारा समिति से लिए गए लोन की धनराशि जमा करने में गड़बड़ झाला सामने आया था। सभापति सहित किसानों ने एआर कोऑपरेटिव से शिकायत की थी। किसानों ने शिकायत की थी कि उन्होंने समिति में लोन जमा कर दिया है और उन्हें फर्जी रशीद दी गई। किसानों ने शिकायत की थी कि लोन जमा करने के बाद भी नोटिस मिले हैं। जिस पर एआर कोऑपरेटिव राजवीर सिंह ने अब पूरे प्रकरण की जांच के लिए एडीसी ओ कोऑपरेटिव अमित वर्मा के नेतृत्व में पांच सदस्य टीम गठित की थी। मामले में जांच के दौरान लापरवाही मिलने में दोनों लिपिक सस्पेंड कर दिए गए हैं। करीब सात लाख रुपये का गबन पकड़ा जा चुका है। समिति में लगभग 800 किसानों के खाते हैं। किसान सेवा सहकारी समिति बाकरपुर बहादरपुर की सभापति कमल लता के मुताबिक लिपिक परवेन्द्र और हर...