बिजनौर, सितम्बर 20 -- बिजनौर। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से एक बार फिर मालन नदी उफान पर है। गुरुवार दोपहर बाकरपुर-हमीदपुर के बीच बना तटबंध टूट गया। इसके बाद पानी गांवों और खेतों में घुस गया। जिससे हजारों बीघा फसल जलमग्न हो गई। गौरतलब हो कि 5 अगस्त की रात को तटबंध टूटा था और 10 से अधिक गांव जलमग्न हो गए थे। अब फिर से बाकरपुर तटबंध टूटने से क्षेत्र के गांव हमीदपुर, बाकरपुर, इनामपुरा, धारूवाला का हजारों बीघा का जंगल जलमग्न हो गया। रावली मार्ग पर करीब एक किमी तक मालन का पानी करीब एक फीट तक बह रहा है। जिससे कई गांवों के लोग पानी से होकर गुजरने को मजबूर है। तटबंध टूटते ही आसपास के गांवों में अफरा-तफरी मच गई। बाकरपुर-मंडावली मार्ग पर ग्राम धारुवाला तक पानी फैल गया है। मुजफ्फरपुर केशो और अन्य गांव भी प्रभावित हुए हैं। -- ग्रामीणों का आक्रोश तट...