दरभंगा, मई 9 -- वार्ड नंबर 41 के बाकरगंज मोहल्ला और कचहरी तालाब की हालत बदतर है। मोहल्ले के कई हिस्सों में विकास कार्य हुए हैं, लेकिन अंदरूनी इलाकों में गंदगी, जल संकट और अंधेरे की समस्या बनी हुई है। कचहरी तालाब के चारों ओर गंदगी फैली है। तालाब के पूर्वी-दक्षिणी किनारे पर पक्कीकरण अधूरा है। इससे पानी दूषित हो रहा है। बदबू भी आने लगी है। मोहल्ले के ओम प्रकाश, रोहित कुमार, राजीव कुमार, पुतुल देवी, इंदु देवी, विक्की कुमारी, परमानंद भंडारी और जितेंद्र कुमार ने बताया कि पेयजल और बिजली आपूर्ति की स्थिति खराब है। पोल पर तार लटक रहे हैं। जगह-जगह कचरे का ढेर है। मोहल्ले के चापाकल महीनों से खराब हैं। नगर निगम और पीएचईडी ने अब तक मरम्मत नहीं कराई। पानी की किल्लत से महिलाएं कपड़े धोने के लिए तालाब के पानी का इस्तेमाल कर रही हैं। तालाब के किनारे लगे द...