पटना, सितम्बर 24 -- बाकरगंज नाला में गिरने से मंगलवार की देर रात सफाई कर्मी की मौत हो गई। बुधवार की दोपहर 12 बजे स्थानीय लोगों ने नाला में शव होने की सूचना गांधी मैदान थाने को दी। पुलिस ने शव नाला से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया। बाद में उसकी पहचान गर्दनीबाग के यारपुर निवासी पिंटू कुमार के रूप में हुई। वह खेतान मार्केट स्थित कुछ दुकानों में सफाई का काम किया करता था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस के मुताबिक यारपुर स्थित आवास पर पर देर रात तक जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस की ओर से परिजनों को पिंटू का शव बरामद होने की सूचना दी गई। गांधी मैदान थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों ने किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया है। पिंटू सफाइ क...