बरेली, अप्रैल 14 -- भमोरा। गालियां का विरोध करने पर हुई मारपीट में दोनों ओर के आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते तहरीर दी है। पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेज कर मामले की जांच शुरू की है । एसएसआई नरेन्द्र सिंह राघव ने बताया कि बाकरगंज के भुजवीर यादव और यादराम मौर्य के दालान बराबर में है । रविवार दोपहर भुजवीर पक्ष के हरवीर, सुधांशु, अनुभव दालान पर आये थे। आरोप है कि जिन्हें देखकर यादराम पक्ष की एक महिला उन्हें गालियां देने लगी, विरोध किया तो महिला शोर मचा कर अपनी बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया। यादराम का बेटा लाठी लेकर आ गया जिसे देखकर दूसरे पक्ष के लोग भी लाठी डंडे लेकर आ गए, दोनों तरफ से लाठी डंडे चलने से वागेश, बंटी, सुधांशु, अनुभव घायल हो गए। दोनों ओर से पांच लोगों को हिरासत में लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...