पटना, नवम्बर 24 -- राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक कुशवाहा को लेकर जारी विवाद के बीच आरएलएम चीफ ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होने सीएम नीतीश कुमार की पुरानी बात का जिक्र किया है। दरअसल विपक्ष बिना विधायक और बिना एमएलसी बने नीतीश कैबिनेट में मंत्री बने दीपक कुशवाहा के मुद्दे को लगातार उठा रहा है। कई बार उपेंद्र कुशवाहा सफाई भी दे चुके हैं। अब एक बार फिर सोमवार को कुशवाहा ने पोस्ट में लिखा कि कभी कभी बड़ों द्वारा कही गई बातों को याद रखना चाहिए। आज न जानें क्यों बड़े भाई नीतीश जी की एक पुरानी बात याद आ गई। सोचा आपसे भी शेयर करुं। कभी नीतीश जी ने कहा था खाना खाते वक्त मक्खियां भन भनाएंगी। चिंता मत कीजिए। बाएं हाथ से भगाते रहिए। दाहिने से खाते रहिए। कभी-कभी बड़ों के द्वारा कही गई...