लातेहार, मई 7 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी रामनाथ यादव पिता स्व़ लोचन यादव ने मंगलवार को एसपी कुमार गौरव को एक आवेदन देकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। रामनाथ ने बताया कि अक्सी पंचायत के ग्राम जाता में कल्याण विभाग द्वारा तीन बाउण्ड्री वॉल निर्माण कार्य पारित हुआ है। इस कार्य को ग्रामीण द्वारा करने का निर्णय लिया गया है। लेकिन इस बीच बिचौलिया संजय जायसवाल और अमित जयसवाल ग्राम अम्बाटोली द्वारा निर्माण कराने के लिए फजी तरीके से ग्राम सभा की कॉपी बनाकर कार्य करना चाहते है। जिस पर ग्रामीण द्वारा रोक दिया गया है,जिससे झुब्ध होकर मुझे पर बेबुनियाद आरोप लगाकर कांड 17/2025 में फंसा रहे है। जबकि मैं निर्दोष हूं। 2016 से 2025 तक मैं पुलिस संरक्षण में रह रहा हूं। मुझे बार-बार इन सभी के द्वारा जान से मारने की धमकी मिल रही ह...